Home उत्तराखंड कोटद्वार : काशीरामपुर तल्ला में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई गस्त

कोटद्वार : काशीरामपुर तल्ला में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई गस्त

by apnagarhwal.com

कोटद्वार : नगर के काशीरामपुर तल्ला में तेंदुए की दहशत पिछले कुछ दिनों से फिर से बढ़ने लगी है। जिसकी सूचना पार्षद सूरज प्रसाद कांति और आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने भी काशीरामपुर तल्ला में गस्त बढ़ा दी है। कल रात भी काशीरामपुर तल्ला को कुंभीचौड़ से जोड़ने वाले पुल के पास एक घर के आंगन से तेंदुआ कुत्ते को उठा ले गया और इसी तरह की घटना पहले भी हुई है। इस तरह की घटनाओं के बाद से रात के समय इस क्षेत्र में लोग घर से बाहर कम निकल रहे है। हालांकि अब तक तेंदुआ किसी ने देखा नहीं है पर वन विभाग ने भी माना है कि काशीरामपुर तल्ला में कुछ दिनों से तेंदुआ आने की हलचल महसूस की गई है।

 

Related Posts

Leave a Comment