Home उत्तराखंड तेज हवाओं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश

तेज हवाओं और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश

by apnagarhwal.com

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेशभर में तेज हवाओं और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बनी है, जिसका असर पांच मई तक प्रदेश में देखने को मिलेगा।

पूर्वानुमान के अनुसार, छह मई को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदला हुआ रह सकता है। देहरादून सहित उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञानियों ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोग और किसान। तेज हवाओं व ओलावृष्टि से जनजीवन और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

Related Posts

Leave a Comment