Home उत्तराखंड कोटद्वार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वितरित की सिलाई मशीनें

कोटद्वार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वितरित की सिलाई मशीनें

by apnagarhwal.com

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण के प्रयास से संदीप भट्ट फाउंडेशन द्वारा कोटद्वार की महिलाओं के लिए सिलाई मशीन का वितरण कार्यक्रम हुआ। आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के पदमपुर रोड स्थित सुंद्रियाल वेडिंग प्वाइंट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम संदीप भट्ट फाउंडेशन द्वारा परम पूज्य दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

अपने संबोधन में ऋतु खण्डूडी ने कहा कि संदीप भट्ट फाउंडेशन विगत कई वर्षों से पूज्य दलाई लामा जी के जन्मदिवस को महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। इस वर्ष संस्था ने कोटद्वार को कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित करते हुए, कोटद्वार की 100 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 100 सिलाई मशीनें भेंट करने का सराहनीय कार्य किया है।

अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकारें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में सम्मानजनक स्थान भी प्राप्त कर रही हैं। ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस पुनीत कार्य हेतु संदीप भट्ट फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास नारी सशक्तिकरण को सशक्त आधार प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक संदीप भट्ट, मीनाक्षी भट्ट, दर्शना ज्ञानी, मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, अनुज गुप्ता, विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, सोनिया असवाल, संजीव थपलियाल, मंजू जखमोला सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment