ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

 
देहरादून : प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज जनपद देहरादून के सहसपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण एवं वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सभी से हरेला पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करने का प्रदेश वासियों से आव्हान किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों, स्थानीय ग्रामीणों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यकम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति जनमानस को संबोधित करते हुए अपेक्षा की गई की सभी लोग कम से कम 01 पेड़ मां के नाम इस हरेला पर्व के दौरान अवश्य रोपित करें। वृक्षारोपण अभियान में अपर सचिव ग्राम्य विकास सविन बंसल, अपर आयुक्त आरएस रावत, प्रकाश रावत, नरेश कुमार, सुधा तोमर, डीडीओ सुनील कुमार, सोनम गुप्ता एवं अपर्णा बहुगुणा, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, प्रेम सिंह पंवार, प्रद्युम्न, राजू, ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री, बीडीसी सदस्य जज्योति ढकाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *