Home उत्तराखंड जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों में 2024 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा, डीएम स्वाति एस भदौरिया ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

जनपद के 10 परीक्षा केंद्रों में 2024 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा, डीएम स्वाति एस भदौरिया ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

by apnagarhwal.com

पौड़ी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग  हरिद्वार द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल /प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2025 की लिखित परीक्षा रविवार 29 जून 2025 को दो सत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 3099 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2024 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1075 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के द्वितीय पाली में कुल 3099 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1994 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1105 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद के अंतर्गत कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा नोडल अधिकारी से व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दोनों सत्रों के मध्य समय में बारिश की संभावना को देखते हुये सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। किसी भी परीक्षार्थी को भीगने या अन्य असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment