Home उत्तराखंड डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मानसून एवं निर्वाचन तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश

डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मानसून एवं निर्वाचन तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश

by apnagarhwal.com

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज जिला सभागार में मानसून और पंचस्थानीय चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन एवं निर्वाचन तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीएमओ शिखा सुयाल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 13 सड़कें बाधित हैं, जिनके सुचारू संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान मतदान कार्मिकों की निर्बाध आवाजाही अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से मतदान दलों की रवानगी का चरण अत्यंत संवेदनशील होता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की भूस्खलन या सड़क अवरुद्ध होने की स्थिति में मतदान प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों को शीघ्र खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैंड मशीनें तथा संसाधन तत्काल तैनात किए जाएं। साथ ही सभी कलवट, नालियों, और जल निकासी मार्गों की सफाई नियमित रूप से की जाए, जिससे जलभराव और मार्ग अवरुद्ध न हों। जिलाधिकारी ने सभी अभियंत्रण विभागों जैसे पीएमजीएसवाई, लोनिवि, बीआरओ, आरडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में रोड ओपनिंग कार्य को प्राथमिकता पर किया जाए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन ने अवगत कराया कि मानसून के दृष्टिगत सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी क्षेत्र में मौसम की स्थिति प्रतिकूल हो, तो विद्यालय प्रमुख स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार विद्यालय को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं, ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाएं एवं आपातकालीन चिकित्सा संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखे जाएं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया कि आवश्यक खाद्यान्न एवं ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में नागरिकों को असुविधा न हो। संचार व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु बीएसएनएल को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में भी संचार व्यवस्था प्रभावित न हो और मतदान कार्मिकों तथा अधिकारियों के बीच समन्वय बना रहे।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं अभियंत्रण विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए कि वे प्रोएक्टिव मोड में कार्य करें और प्रत्येक संभावित चुनौती के लिए बैकअप योजना तैयार रखें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं जैसे फर्नीचर, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, छाया आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। चुनाव के दौरान किसी भी विभाग द्वारा लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि यह समय सामूहिक उत्तरदायित्व और तत्परता का है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि जनहित में कोई भी सेवा बाधित न हो और प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले, ताकि मानसून और चुनाव—दोनों चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया जा सके। बैठक में एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम कांडा ललित मोहन तिवारी, कपकोट अनिल सिंह रावत, गरूड़ प्रियंका रानी, एसीएमओ डॉ दीपक कुमार, ईई लोनिवि संजय पांडे, सिचांई केके जोशी, ब्रीडकुल मंजीत देशवाल, आरईएस संजय भारती, वाप्कोस विशन लाल, कर अधिकारी नगरपालिका हयात सिंह परिहार, डीडीएमओ शिखा सुयाल आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment