Home धर्म ग्रहणकाल के सूतक में बंद रहेगें बद्रीकेदार समेत अन्य मंदिर 

ग्रहणकाल के सूतक में बंद रहेगें बद्रीकेदार समेत अन्य मंदिर 

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)।  देशव्यापी चंद्रग्रहण के कारण श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर  चंद्रग्रहण शुरू होने के सूतक काल से नौ घंटे पहले अर्थात सात सितंबर रविवार दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से ग्रहणकाल तक के लिए बंद हो जायेंगे। दूसरे दिन प्रातःकाल आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएगें। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरी-केदार के साथ ही मंदिर समिति के सभी अधीनस्थ मंदिर श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ, श्री योग बदरी पांडुकेश्वर, श्री भविष्य बदरी सहित श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर, श्री कालीमठ  मंदिर सहित सभी छोटे-बड़े मंदिर सूतक तथा  ग्रहणकाल में बंद रहेंगे।

धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने जानकारी दी कि यद्यपि ग्रहण आठ सितम्बर रात्रि एक बजकर 58 मिनट तक रहेगा मुख्य ग्रहणकाल रात्रि 11 बजे से 11  बजकर 42 मिनट तक होगा। ग्रहण सूतक काल शुरू होने के चलते  श्री बदरीनाथ धाम में सांयकालीन पूजाएं तथा श्री केदारनाथ धाम में शायंकालीन आरती नही होगी तथा अधीनस्थ मंदिरों में भी पूजा-अर्चना नही होगी। गौरतलब है कि  सात सितम्बर से पितृ पक्ष भी शुरू हो रहे है। ग्रहण के सूतक तिथि से पूर्व तक पूर्णिमा श्राद्ध संपन्न हो सकेंगे।

Related Posts

Leave a Comment