Home उत्तराखंड यूसीसी पंजीकरण में तेजी लाने पर रहेगा जोर – डीएम संदीप तिवारी

यूसीसी पंजीकरण में तेजी लाने पर रहेगा जोर – डीएम संदीप तिवारी

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण में तेजी लाने पर जोर दिया है। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के अंतर्गत पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक में डीएम तिवारी ने उपजिलाधिकारियों को अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय करते हुये यूसीसी में पंजीकरण को अधिकाधिक जागरूकता फैलाने तथा लोगों को विवाह पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन दम्पतियों को चिन्हित करें जिन्होंने अभी तक विवाह का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसके लिए जल्द पंजीकरण कराने को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। कहा कि निशुल्क हों रहें रजिस्ट्रेशन का लाभ आम आदमी को उठाना होगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को सब रजिस्ट्रार के माध्यम से 26 मार्च 2010 के बाद संपन्न हुए सभी विवाहों का अनिवार्य रूप से पंजीकरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। एडीएम को प्रतिदिन यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा करने को भी कहा गया।

बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद में समान नागरिक संहिता के तहत अब तक 22776 लोगों की ओर से विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशन, उत्तराधिकारी सहित अन्य पंजीकरण हेतु आवेदन किए गए हैं। इनमें से अब तक 21756 पंजीकरण कर लिए गए हैं जबकि 53 आवेदन लंबित और 926 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 19064 दंपतियों की ओर से विवाह पंजीकरण कराया गया है। जबकि विवाह विच्छेद के 22 पंजीकरण किए गए हैं।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय एवं  समस्त उपजिलाधिकारी और सभी सब रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment