Home उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई निरीक्षक व उप निरीक्षक इधर-उधर 

पुलिस विभाग में कई निरीक्षक व उप निरीक्षक इधर-उधर 

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस में कई निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा एएसआई के तबादले कर दिए है। इसके तहत निरीक्षक नरेश राठौर को गोपेश्वर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। निरीक्षक चित्रगुप्त को गोविंदघाट थाने के प्रभारी निरीक्षक पद पर भेजा गया है। निरीक्षक मनोज सिरोला को पुलिस कार्यालय में प्रभारी एएनटीएफ/एएचटीयू के पद पर भेजा गया है। गोपेश्वर के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया को थराली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसआई विनोद सिंह रावत को थाना ज्योतिर्मठ में बरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। एसआई पंकज कुमार को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर लाया गया है। एसआई प्रमोद खुगसाल को गोपेश्वर में थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। उप निरीक्षक सतेंद्र बुटोला को चमोली का एसओजी प्रभारी बनाया गया है। एसआई अमनदीप सिंह को लंगासू के चौकी प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई है। एसआई कैलाश सेमवाल को सिमली का चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसआई मनोज कुमार को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर लाया गया है। एसआई प्रशांत बिष्ट को पांडुकेश्वर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसआई रूकम सिंह को थाना पोखरी में तैनाती दी गई है। एएसआई धनराज सिंह को पठियालधार के चौकी प्रभारी पद लाया गया है। एएसआई देवेंद्र कुमार भारती को देवाल का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह एएसआई रणजीत लाल को थाना गोपेश्वर में तैनाती दी गई है।

Related Posts

Leave a Comment