Home उत्तराखंड निर्माणाधीन योजनाओं को तय समय पर करें पूरा – डीएम गौरव कुमार

निर्माणाधीन योजनाओं को तय समय पर करें पूरा – डीएम गौरव कुमार

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्माणाधीन योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने जन संस्थान और उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिकारियों बैठक लेते हुए जल जीवन मिशन, अमृत योजना और बीसूका के तहत जनपद में पेयजल आपूर्ति को लेकर संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माणाधीन योजना को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को आपदा प्रभावित नंदानगर और थराली विकास खंडों में पेयजल आपूर्ति की स्थाई व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। प्रस्तावित पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांरण के लिए वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, पेयजल निगम के एससी मोहम्मद वसीम अहमद, अधिशासी अभियंता राजेश सिंह, अरुण प्रताप, मुकेश कुमार, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment