Home उत्तराखंड पेन्सनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट ने की छात्रो की आर्थिक मदद

पेन्सनर्स एण्ड सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट ने की छात्रो की आर्थिक मदद

by apnagarhwal.com

रुडकी : योगी मंगलनाथ सरस्वती विद्या मदिर रुडकी मे बस्ता रहित कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सास्कृतिक कार्यक्रम किया गया । जिसमे गीत, नाटक, नृत्य प्रस्तुत किया गया कक्षा 10 मे प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रो को ट्रस्ट ने प्रत्येक को 2100₹ से पुरस्कृत किया गया।आर्थिक रूप से कमजोर 12 मेधावी छात्रों को 1100₹ प्रत्येक की आर्थिक मदद की गयी तथा 23 छात्राओ को जर्सी प्रदान की गयी । प्रधानाचार्य आकाश माहेश्वरी द्वारा विद्यालय की विशेषताए एव छात्रों की उपलब्धि बतायी गयी। विद्यालय अध्यक्ष डॉ. भीष्म कुमार द्वारा ट्स्ट द्वारा चलाए जा रही मदद की सराहना की गई । विद्यालय प्रबन्धक रमेश रावल, सहप्रबन्धक सहदेव सिंह पुण्डीर तथा ट्रस्ट के सरक्षक डॉ डी बी गोयल ,’महासचिव के एल गुप्ता एवं डां शमस कुमार जैन सहित विद्यालय शिक्षक एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे ।

Related Posts

Leave a Comment