मंगलौर पुलिस ने डेढ़ माह से गुमशुदा 18 वर्षीय युवक को किया बरामद, परिजनों ने जताया आभार

मंगलौर : डेढ़ माह से गुमशुदा 18 वर्षीय लड़के को मंगलौर पुलिस द्वारा किया बरामद।  डेढ़ माह से गमजदा गुमशुदा की अम्मी/परिवार में आई खुशी की लहर । 28 जून 2024 को इकरार निवासी ग्राम मुंडलाना थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ने थाना मंगलौर पर आकर सूचना दी की उनका पुत्र साहिल उम्र 18 वर्ष दिनांक 25 /6/ 2024 को समय करीब 14.00 बजे अपने घर मुंडलाना से रामपुर चुंगी के पास रुड़की में मदरसे में पढ़ने हेतु गया था, जो ना तो मदरसे में पहुंचा है न ही घर वापस आया है। बीच में अचानक गायब हो गया है। साहिल अपने साथ एक बैग एवं अपना मोबाइल फोन साथ लेकर गया है।
सूचना पर कोतवाली मंगलौर में तत्काल गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा द्वारा अपने निर्देशन में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को गुमशुदा की तलाश हेतु नियुक्त किया गया। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में गुमशुदा साहिल की तलाश हेतु सर्विलांस की मदद से गुमशुदा के बैग एवं मोबाइल फोन को गंगोह सहारनपुर से सलमान निवासी गंगोह के कब्जे से बरामद किया गया। जिससे पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि यह मोबाइल फोन एवं गुमशुदा का बैग रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से किसी गुप्ता नाम के व्यक्ति से छीन कर लाया था। वह गुप्ता नाम का व्यक्ति चोर किस्म का व्यक्ति है। जिसकी तस्दीक  मुरादाबाद रेलवे स्टेशन एवं थाना जीआरपी रेलवे स्टेशन मुरादाबाद तथा रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने पर यह जानकारी मिल पाई। जिससे तस्दीक हुआ कि सलमान उक्त मोबाइल फोन एवं बैग को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से ही अपने घर गंगोह सहारनपुर लेकर गया था जिसने उक्त फोन का लोक तुड़वाकर उसमें अपना सिम उपयोग करने लगा जिसको सर्विलांस के द्वारा ट्रेस करने पर पकड़ा गया। मुरादाबाद में आरपीएफ थाना के सीसीटीवी कैमरा खंगाले गए परंतु कोई लाभप्रद जानकारी नहीं मिल पाई गुमशुदा की तलाश हेतु मुखबिरान मामूर किए गए। गुमशुदा की फोटो पंपलेट मुरादाबाद, सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार के समस्त  संभावित स्थानों पर वितरण कर साहिल की तलाश की गई। परंतु  कोई जानकारी नहीं मिल पाई मुखबिरान को तलब कर हिदायत कर तलाश मे मामूर किया गया। साहिल की तलाश के क्रम में
दिनांक 12 अगस्त 2024 को ग्राम जैनपुर झंझेड़ी  में काम करते समय लैट्रिन के गद्दे में राशिद पुत्र सुलतान निवासी ग्राम रणसुरा थाना लक्सर जीजिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष अचानक गिरकर दम घुटने से मृत्यु हो गई थी जिसकी पंचायतनामा  कार्यवाही के  दौरान  मुखबिर खास ने सूचना दी की सर जिस साहिल को आप तलाश रहे है वह सहस्त्रधारा ,देहरादून में पयाल मामा रेस्टोरेंट में काम कर रहा है वही पर रह रहा है । मुखबिर को साथ लेकर व गुमशुदा के पिता इकरार व उसके परिजनो को तलब कर साथ लेकर अपर उ0नि0 नरेंद्र राठी अपने नीजी वाहन से सहस्त्रधारा, देहरादून पहुंच कर  साहिल पुत्र इकरार गुमशुदा को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। डेढ़ माह से गमजदा  गुमशुदा के परिवार जनों द्वारा साहिल को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।  डेढ़ माह से साहिल की मां अम्मी का रो रो कर बुरा हाल था जिसने अपने पुत्र को पाकर अत्यधिक खुशी जाहिर की गई एवं पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई साहिल को बरामद करने में एवं पीड़ित परिवार की खुशियां लौटाने में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। जिसकी ग्राम वासियों एवं मीडिया  द्वारा तहे दिल से प्रशंसा की गई। तथा मंगलौर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *