चमोली : अध्यापक अवकाश पर स्कूल पर ताला, बच्चे प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के आदर्श अटल उत्कृष्ट जूनियर हाईस्कूल सुया के एकमात्र अध्यापक मंगलवार से छुट्टी पर चले गए हैं। अध्यापक के छुट्टी पर जाने से विद्यालय पर ताला लग गया है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को फिलहाल प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था की गई है। अभिभावकों ने स्कूल में अन्य अध्यापकों की नियुक्ति की मांग की है।

सुया गांव के पूर्व प्रधान खड़क सिंह बिष्ट ने कहा कि जूनियर हाईस्कूल सुया में वर्तमान में 13 बच्चें अध्यनरत है। विद्यालय से तीन अध्यापकों में से दो सेवानिवृत्त हो चुके है। अब वर्तमान में विद्यालय एक मात्र शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। वर्तमान में जो शिक्षक विद्यालय में तैनात थे वे भी मंगलवार से अवकाश पर चले गये है। जिससे स्कूल पर ताला लटका है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को प्राथमिक विद्यालय सुया में बैठने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है। एकमात्र अध्यापक होने से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। अभिभावक पिछले लम्बे समय से  विद्यालय में दो अन्य अध्यापकों की नियुक्ति की मांग लगातार जिला शिक्षा अधिकारी से कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर भी एकल अध्यापक कार्यरत हैं। एसे में एक अध्यापक कक्षा एक से आठवीं कक्षाएं कैसे पढ़ाएगा चिन्ता का विषय है।

क्या कहते है अधिकारी

आदर्श अटल उत्कृष्ट जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक छुट्टी पर गए है। नज़दीक प्राथमिक विद्यालय सुया में व्यवस्था की गई है।  अध्यापकों के रिक्त पदों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है।

राकेश बडोनी, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी, देवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *