Home उत्तराखंड बहुद्देशीय शिविर में ग्रामीणों दी योजनाओं की जानकारी

बहुद्देशीय शिविर में ग्रामीणों दी योजनाओं की जानकारी

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। दशोली ब्लॉक के न्याय पंचायत बैरागना में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर में लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ चमोली जिले में कार्यक्रम का शुभारंभ बैरागना से हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोजित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का बुधवार को बैरागना न्याय पंचायत में शुभारंभ करते हुए बहुद्देशीय शिविर लगाया गया। इस दौरान जनपद के 23 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान यहां ग्रामीणों की ओर से दर्ज 162 शिकायतों में से अधिकतर का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिविर में जनपद में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्र्रोत्साहित करने में मददगार बनेगा। बताया कि इस दौरान  ग्राम्य विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि, उद्यान, श्रम, जल संस्थान, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक विभाग समेत 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए। विभागों ने स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं और योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में ग्रामीणों की ओर से दर्ज शिकायतों में से 78.5 फीसदी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। इसके अलावा 21.5 फीसदी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में 20 जनवरी तक जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रोस्टर तैयार कर लिया गया है। इसके तहत जनपद के 9 विकास खंडों में स्थित 40 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के सुचारु व सफल संचालन के लिए अधिकारियों को  जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, शिविर के नोडल अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जल संस्थान के एई अरुण गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment