Home उत्तराखंड वन्यजीवों के बढ़ते आतंक पर कांग्रेस का धरना

वन्यजीवों के बढ़ते आतंक पर कांग्रेस का धरना

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर(चमोली)। चमोली जिले में जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक और वन विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश डिमरी ने कहा कि जनपद चमोली में वन्यजीवों भालू, बाघ, बन्दरो के हिंसा के हमले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। इससे गांवों से लेकर नगरीय क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके चलते लोगों का जनजीवन तो प्रभावित हो रही रहा है उनके सामने आजीविका का संकट भी पैदा होने लगा है। उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से वन विभाग और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि वन विभाग को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाना होगा और लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने होंगे। कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें मांग की गई कि वन विभाग गांवों में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करे।

इस दौरान नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सजवांण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रकाश रावत, भरत रावत, संदीप रावत, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी व प्रमोद बिष्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला महामंत्री संदीप झिंक्वाण, जिला उपाध्यक्ष रितेष बगवाड़ी, महेंद्र नेगी, शैलेंद्र नेगी, मुकुल बिष्ट, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री पुष्कर सूरी, रुद्र सिंह भंडारी, महिपाल रावत,नगर सचिव किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Comment