Home उत्तराखंड नर्सिंग कॉलेज का नाम स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर समर्पित

नर्सिंग कॉलेज का नाम स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर समर्पित

by apnagarhwal.com

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम परिवर्तित करते हुए अब इसे ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ किया गया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को विधिवत कार्यालय ज्ञाप जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में स्व. अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट कर पुनः दोहराया था कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा प्रस्तुत मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा था कि स्व. अंकिता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कॉलेज का नामकरण स्व. अंकिता भंडारी की स्मृति में एक सम्मानपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो प्रदेश में न्याय और संवेदनशील शासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Related Posts

Leave a Comment