Home उत्तराखंड उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, पुलिस एक्ट में इनका किया गया चालान

उत्तरकाशी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, पुलिस एक्ट में इनका किया गया चालान

by apnagarhwal.com
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण):  वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने तथा सत्यापन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी  अमरजीत सिंह के द्वारा अलग–अलग पुलिस टीम नियुक्त कर उत्तरकाशी मुख्य बाजार, जोशियाडा व ज्ञानसू क्षेत्र में भेजी गई। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए 150 बाहरी व्यक्तियों (किरायेदार/बाहरी व्यक्ति) के सत्यापन कर जांच हेतु भेजे गये, बिना सत्यापन के रह रहे 24 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में तथा किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिकों के 83 पुलिस अधिनियम में कार्रवाई कर 1 लाख 20 हजार रु0 की रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गयी।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों के शत–प्रतिशत सत्यापन करवाने हेतु जागरूक किया गया तथा बाहर से आकर मजदूरी, फड–फेरी करने व घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने वालों से अपना पुलिस सत्यापन निर्धारित प्रारुप में अनिवार्य रूप से करने की अपील की गई। सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा,
 
 





Related Posts

Leave a Comment