डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने रैश ड्राईविंग और ओवरस्पीडिंग के साथ ही ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही के दिए निर्देश

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रवर्तन की कार्रवाई बढाए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि रैश ड्राईविंग और ओवरस्पीडिंग के साथ ही ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कदम उठाकर ऐसे मामलों के चालान में अधिकतम जुर्माना राशि आरोपित की जाय।  
जिला सड़क सुरक्षा समिति की जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में घटित होने वाले सभी सड़क हादसों का विस्तृत डाटा संकलित कर सड़क हादसों की वजहों का बारीकी से विश्लेषण करते हुए दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए कारगर उठाए जाने चाहिए। इसके लिए संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के निकट खतरे की संभावना वाले गिरासू पेड़ों के बारे में भी संबंधित विभाग नियमित रूप से रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी ने हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग किए जाने सहित सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने पर जोर देते हुए कहा कि मोटरसाईकिलों में साइलेंसर को मॉडीफाई कराकर शोर मचाने वाले व्यक्तियों एवं अधिक सवारी बिठाने के मामले में भी तत्परता से सख्त कार्रवाई की जाय। 
बैठक में बताया गया कि जिले में लोनिवि की सड़कों पर 250 दुर्घटना संभावित स्थल चिन्हित किए गए थे जिनमें से 203 जगहों पर सुधार कार्य करा लिए गए हैं। एनएच डिवीजन के अंतर्गत चिन्हित 119 दुर्घटना संभावित स्थलों में से 114 का सुधार करा लिया गया है। जबकि सीमा सड़क संगठन के अधीन पड़ने वाली सड़कों पर कुल 24 दुर्घटना संभावित स्थल चिन्हित किए गए थे जिनमें से 18 स्थलों को सुधारा जा चुका है और बाकी स्थलों पर सुधार कार्य प्रगति पर है। जिले में कुल 624.36 कि.मी. लंबाई के राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों  में से 551.71 कि.मी. सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने अवशेष सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट शीघ्र संपन्न कराने तथा दुर्घटना की आशंका वाले स्थानों पर सड़कों को प्राथमिकता से सुधारे जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई एवं ब्रिडकुल के द्वारा निर्मित सड़कों को भी सेफ्टी ऑडिट के दायरे में लाए जाने पर विचार किया जाय। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को नियमित रूप से भारत सरकार के पोर्टल पर अंकित कराए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मसत्तू, रजनीश कुमार सैनी, नीरज कुमार अग्रवाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र कुमार, निरीक्षक यातायात रविन्द्र नाथ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *