चमोली : वन पंचायतों के माध्यम से पांच वर्ष तक किये जाने वाले कार्यों पर हुई चर्चा

गोपेश्वर (चमोली)। अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के पीपलकोटी रेंज तथा नज्योति महिला कल्याण संस्थान के तत्वाधान में वन पंचायत गोपेश्वर गांव में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वन पंचायत के माध्यम से आगामी पांच वर्षो में किये जाने वाले कार्यो के बारे में चर्चा की गई।

बैठक में बोलते हुए संस्था की समन्वयक पायल बिष्ट ने कहा कि अब सरकार वन पंचयतों को मजबूत करने के लिये ग्रामीणों के साथ बैठकर माइक्रोप्लान तैयार कर रही है। इस माइक्रोप्लान के आधार पर ग्रामीणों के साथ हुई चर्चा परिचर्चा में उभरे हुए कार्यो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उन्होनें कहा कि वन पंचायते तो गठित हैं लेंकिन इन वन पंचायतों के माध्यम से कोई कार्य नहीं हो पा रहे थे। इसलिए वन पंचायतें सक्रिय नहीं हो पा रही थी। अब वन पंचायतो को मजबूत करने के लिये सरकार कार्य करने जा रही है। इसमें ग्रामीणों की भागीदारी होनी जरूरी है।

बैठक वरिष्ठ सहायक रतन सिंह पुंडीर ने कहा कि विभाग की गाइडलाईन के आधार पर ही ग्रामीणों के कार्यो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो पहले विभाग अपने स्तर से कार्य करते थे अब उन कार्यो को ग्रामीणों की सहभागिता के साथ करने होगें। इस मौके पर महेन्द्र सिंह रावत, वन पंचायत सरपंच मनोरमा तिवाड़ी, रमेश सिंह बिष्ट, जयंती देवी, सरिता देवी, सुशीला देवी, विजया बिष्ट, कमला देवी, आशा देवी, अनूप भंडारी, प्रदीप सिंह, अनुराग तिवाड़ी, उमेश भटट, मधु बिष्ट, विनीता देवी, मीना तिवाड़ी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *