लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें-उठें” से किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वयंसेवक तनिषा तथा कुमकुम ने एनएसएस के अपने अनुभवों को साझा किया । इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में इतिहास, उद्देश्य, उपयोगिता, ध्येय वाक्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस.के. मधवाल, पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर.के.द्विवेदी, डॉ. डी.सी.मिश्रा, डॉ. कमल कुमार एवं डॉ. अजय रावत द्वारा स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की भूमिका के विषय में बताया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.एल.आर.राजवंशी द्वारा नए स्वयंसेवकों को समाज में स्वयंसेवक के रूप में उनकी भूमिका से परिचित करवाते हुए स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया । श्रमदान कर स्वच्छता शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम में डॉ.श्रद्धा भारती, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. वन्दना ध्यानी, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. पवनिका चंदोला, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. दुर्गा सहित सभी प्राध्यापक तथा महाविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।