Home उत्तराखंड कोटद्वार : सड़क दुर्घटना में घायल व्यापारी की मौत, कार चालक की एक छोटी सी गलती ने ले ली जान

कोटद्वार : सड़क दुर्घटना में घायल व्यापारी की मौत, कार चालक की एक छोटी सी गलती ने ले ली जान

by apnagarhwal.com

कोटद्वार। बीते रविवार की रात हुए सड़क हादसे में कोटद्वार निवासी व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। व्यापारी के निधन पर नगर उद्योग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक काशीरामपुर, गोविंद नगर निवासी मुकेश आहूजा स्कूटी से बाजार से घर की ओर आ रहे थे, इस दौरान एलआईसी कार्यालय के निकट खड़ी कार में सवार युवकों ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया। जिसकी चपेट में आकर वह स्कूटी से नीचे गिर गए। इस दौरान उनके सिर पर चोटें आई थी। उपचार के लिए उन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां उनकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई।

Related Posts

Leave a Comment