गोपेश्वर : राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि ओलंपिक खिलाड़ी परमजीत सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल एक करियर के रूप में स्थापित हो रहे हैं। इसलिए युवा पीढ़ी को अपनी पसंद के किसी एक खेल में निरंतर अभ्यास से निपुणता हासिल करनी चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष गोपेश्वर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष डंगवाल ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से अनुशासन एवं टीम भावना का विकास होता है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. ललित मोहन तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तेरह महाविद्यालयों एवं संस्थानों की टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। जिसमें प्रमुख रूप से राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डाकपत्थर, डोईवाला, पुरोला, अगस्त्यमुनि, कोटद्वार, कर्णप्रयाग, जसपाल राणा कॉलेज, डीडी इंस्टीट्यूट देहरादून, एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, बीएसआई रुड़की, आईटीएम देहरादून के खिलाड़ियों ने पुरूष एवं महिला संवर्ग में प्रतिभाग कर रही है। खेल संचालक डॉ. नाभेंद्र गुसाईं ने बताया कि पुरुष संवर्ग का पहला मैच पुरोला महाविद्यालय के नीरज पंवार तथा जसपाल राणा कॉलेज के शौर्य पंत के मध्य खेला गया जिसमें शौर्य पंत ने 2-0 से जीत हासिल की। पुरुष युगल संवर्ग में  प्रतियोगिता का पहला मैच पुरोला के अश्वनी एवं आदित्य तथा जसपाल राणा कॉलेज के आयुष डिमरी एवं मोहम्मद रिजवान के मध्य हुआ जिसमें जसपाल राणा कॉलेज ने जीत दर्ज की। महिला टीम गेम में गोपेश्वर महाविद्यालय विजेता तथा  ऋषिकेश परिसर उपविजेता रहा। पुरुष टीम गेम में जसपाल राणा कॉलेज देहरादून विजेता तथा  कोटद्वार  महाविद्यालय उपविजेता रहा। इस अवसर पर विक्रम कठैत, अवतार सिंह, जिला चमोली बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेम दरमोड़ा,  वॉलीबॉल संघ के प्रदेश सचिव हेम पुजारी, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव पुष्कर गौड़, प्रो. चन्द्रावती जोशी, डॉ. जगमोहन नेगी, डॉ. अखिल चमोली, डॉ. दिनेश सती, डॉ भावना मेहरा, डॉ पूनम टाकुली, डॉ प्रेमलता, डॉ वंदना लोहनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *