सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने ली विभिन्न विभागों एवं एनजीओ की बैठक, कुपोषण से जूझ रहे बच्चों को सामान्य अवस्था तक लाने के लिए बनाई कार्ययोजना, अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिद्वार : कुपोषित अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से सुपोषण  की ओर लाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोण्डे द्वारा आज 24 अक्टूबर 2024 को बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथिक विभाग,  पिरामल फाउंडेशन एवं रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान एनजीओ की बैठक ली गई।
बैठक में कुपोषण से जूझ रहे  बच्चों को सामान्य अवस्था तक लाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथी विभाग, पीरामल फाउंडेशन में रजत शहरी एवं ग्राम उत्थान संस्थान के संयुक्त समन्वय से बच्चों को सुपोषित  करने हेतु रणनीति बनाई गई। स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथी विभाग अपने स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची बाल विकास को उपलब्ध कराएंगे बाल विकास विभाग आसपास के आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को उन केन्द्रों पर भेज कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाएंगे, साथ ही माता-पिता की काउंसलिंग भी कर आएंगे। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए  इन चिकित्सालय में साप्ताहिक रूप से  दो दिन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु दिन निर्धारित किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने स्वास्थ्य विभाग को कुपोषित/ अति कुपोषित बच्चों के लिए साप्ताहिक रूप से डाइट प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया जिसमें मौसमी फल सब्जियाॅं एवं मोटा अनाज, अब घर में मिलने वाले आहार को शामिल किया जायेगा। आकांक्षी विकासखण्ड बहादराबाद से पायलट प्रोजैक्ट के रूप मे कुपोषण से सुपोषण अभियान का प्रारम्भ किया गया है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने सभी अधिकारियों को 05 नवम्बर 2024 तक आपसी समन्वय करते हुए बच्चों की पूर्णतः स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये। परीक्षणोपरान्त जिन बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा की आवश्यकता हो तो उन्हें एनआरसी सेण्टर में रैफर किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक बच्चे का प्रोफाइल बनाने एवं प्रत्येक माह उसके पोषण स्तर का अनुश्रवण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डीआईओ डॉ. कोमल, डॉ. विकास ठाकुर, डॉ. स्वास्तिक जैन, सीडीपीओ धर्मवीर सिंह, ज्ञानेन्द्रपाल सिंह, वर्षा शर्मा, सोनू कुमार, सन्दीप अरोड़ा, सन्दीप कुमार, सुधा त्रिपाठी, सरोजनी भट्ट, बीना असवाल, प्रभारी सीडीपीओ प्रीति भण्डारी एवं स्वयंसेवी संस्था पिरामल फाउण्डेषन के अमित, रजत शहरी ग्रामीणोत्थान संस्थान की कनिका शर्मा मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *