भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल ने व प्रवेशित  छात्र छात्राओं के लिए नशा मुक्त देवभूमि की दिलाई शपथ

लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 22  से 24 अक्टूबर 2024 तक  एंटी ड्रग सेल इकाई द्वारा नव प्रवेषित  छात्र छात्राओं हेतु नशा मुक्त देवभूमि  Say Yes To  Life, and No To Drugs Pledge ई – शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी द्वारा छात्र छात्राओं को विषय की गम्भीरता को देखते हुए बताया कि नशे की दुष्प्रवृत्ति या नशीली दवाओं का दुरुपयोग दुनिया में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। धूम्रपान, नशीली दवाओं और शराब के अत्यधिक सेवन से भी लगभग हर साल 350,000 लोग मर जाते हैं। अब समय आ गया है कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की गंभीरता को समझें और जितना संभव हो सके इससे दूर रहें, लेकिन हमारे देश में जागरूकता की कमी है। इसी वजह से यह जहर हमारे समाज और देश से हट नहीं रहा है। इसलिए आज हम नशे की दुष्प्रवृत्ति पर निबंध में नशे की दुष्प्रवृत्ति की परिभाषा, नशे की दुष्प्रवृत्ति और नशे की लत में अंतर, कारण, लक्षण, समाज और बच्चों पर प्रभाव एवं इससे कैसे बचा जा सकता  पर चर्चा करेंगे।
जिसके उपरांत वाणिज्य ,विज्ञान और कला संकाय के नोडल अधिकारी डॉ0 वरुण कुमार , डॉ0 प्रीति रावत और डॉ0 वन्दना ध्यानी  बहुगुणा द्वारा संकायों में नव प्रवेषित छात्र छात्राओं को  नशा मुक्त देव भूमि कार्यक्रम में सकारात्मक भागीदारी कर अपने गांव, पड़ोस, परिजनों को भी इस अभियान से जोड़ने और वर्ष 2025 तक देव भूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय जयहरीखाल के एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ वीके सैनी द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *