पोखरी (छमोली)। चमोली जिले के पोखरी मिनि स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में पोखरी न्याय पंचायत का दो दिवसीय खेल महाकुंभ का रविवार को शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विकेन्द्रसिंह, प्रधानाचार्य दिनेश सती और युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने दीप प्रज्वलित कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल महाकुंभ में दौड़ को खो-खो और अन्य खेल प्रतियोगिताएं की जा रही है इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से गांवों में छुपी प्रतिभाएं आगे बढ़ती है। प्रत्येक खेल में प्रतिभा करना चाहिए। युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को अनुशासित रहे कर खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की गई।
प्रथम दिवस पर अंडर17 बालक वर्ग में तीन हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजकीय इंटर कालेज उडामाण्डा के अमन सिंह प्रथम, टैगोर इन्टर कालेज विनायक धार पोखरी के आशुतोष ने द्वितीय और आदर्श इन्टर कालेज गुनियाला के कृष सिंह रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की आयुषी प्रथम, स्वाती द्वितीय और तृतीय स्थान तमन्ना ने प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में अक्षय प्रथम, आशीष द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम, एकता ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खेल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल ब्लॉक समन्वयक अनुप सिंह रावत, प्रधानाचार्य दिनेश सती, संजय रावत, कपलदेव, धीरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।