Home उत्तराखंड उत्तरकाशी : गणित के मानव जीवन में उपयोग पर विभागीय परिषद की और से किया गया संगोष्ठी का आयोजन

उत्तरकाशी : गणित के मानव जीवन में उपयोग पर विभागीय परिषद की और से किया गया संगोष्ठी का आयोजन

by apnagarhwal.com

बड़कोट : राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के गणित विभाग की विभागीय परिषद द्वारा “गणित के मानव जीवन में उपयोग” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्यों और उसके लिए गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि गणित के बगैर हमारी बैज्ञानिक समझ को बेहतर करना कठिन है।

गणित के प्राध्यापक डॉ पुष्पेन्द्र सेमवाल ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति बनाने में गणित अहम भूमिका निभाती है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय निर्धारण जरूरी है और बड़े लक्ष्य के लिए छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उनको हासिल कर अपने स्किलस को बढाते रहना चाहिए।

जिससे बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान हो जाता है। इस मौके पर गणित के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने ऐसी संगोष्ठी के आयोजित करने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की।

Related Posts

Leave a Comment