Home उत्तराखंड गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में धूमधाम से मनाया गया गुरुपर्व

गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में धूमधाम से मनाया गया गुरुपर्व

by apnagarhwal.com
 
कोटद्वार  । नगरनिगम कोटद्वार के रिफ्यूजी काॅलोनी स्थित गुरुद्वारा माता बेसरी बाई में रविवार को श्री गुरु नानक देव जी का 555 वां प्रकाश गुरु पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब प्रांगण में सुबह 9 बजे से श्री सुखमणि साहिब के पाठ किए गए उपरांत स्त्री सत्संग के द्वारा कीर्तन किया गया । ज्ञानी मनजीत सिंह के द्वारा कीर्तन किया गया एवं शिरोमणि कमेटी दरबार साहिब अमृतसर से स्पेशल तौर पर पहुंचे रागी अवतार सिंह के द्वारा गुरबाणी कीर्तन के द्वारा संगत को निहाल किया गया । अरदास उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया । गुरु साहिब के दर्शन करने के लिए गुरुद्वारा साहिब में हजारों की तादाद में संगत एकत्रित हुई एवं गुरु साहिब के दर्शन किए । इस उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब में अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सरदार महिमा सिंह, सचिव बलराम भाटिया, सेवादार मनोज सैनी, राकेश आहूजा, गुलशन, संदीप सिंह खालसा, राजू छाबड़ा, परवेज भाटिया आदि उपस्थित रहे । इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब को बहुत ही सुंदर फूलों एवं आकर्षक लाइटों से सजाया गया ।


Related Posts

Leave a Comment