अनुसूचित जनजाति के जूनियर बालकों का 12 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न

गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से ट्रायबल सब प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बालकों का 12 दिवसीय वालीबाल एवं खो-खो, कबड्डी खेलों का  विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया, जिसका शनिवार को समापन हो गया है।

इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 50 बालकों ने प्रतिभाग किया। इन प्रशिक्षणार्थियों को शैलेन्द्र सिंह पंवार तथा नवीन कुवंर द्वारा विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया। इस 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में जयवीर सिंह तथा संगीता देवी ने फुटबाल एवं योगा से संबंधित तकनीकी जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दी। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को खेल किट तथा प्रमाण-पत्र वितरित किये हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का आहवान कर कहा कि इन 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खेल विधाओं के बारे में जो भी जानकारियां प्राप्त की गयी उन्हें वे आगे भविष्य में भी उपयोग करें। इस अवसर पर वीएस चौधरी, एनएस नेगी, रश्मि बिष्ट, हेमा नयाल, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह कठैत, विक्रम सिंह, ताजबर सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद थे।

 

The post अनुसूचित जनजाति के जूनियर बालकों का 12 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न first appeared on intelliberindia.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *