राइका जखोला में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों का शिष्टमंडल मिला जिलाधिकारी से

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के राजकीय इंटर कालेज जखोला में प्रधानाचार्य और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर अभिभावक संघ का एक शिष्टमंडल बुधवार को जिलाधिकारी चमोली से मिला तथा एक ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष शंकर लाल, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश मोहन, ग्राम प्रधान किमाणा मुकेश सेमवाल का कहना है कि राजकीय इंटर कालेज जखोला में वर्तमान समय में क्षेत्र के पल्ला, जखोला और किमाणा के 125 बच्चें अध्ययनरत है। यहां पर प्रधानाचार्य समेत प्रवक्ता पद में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, एलटी में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, चित्रकला के अध्यापक के स्थानातंरण के बाद पद रिक्त चल रहे है। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों का स्थानांतरण तो कर दिया गया मगर उनके स्थान पर कोई प्रतिस्थानी नहीं भेजा गया है। जिससे यहां अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में तीन बार ग्रामीण शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी उनकी मांग पर गौर नहीं किया जाता है तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में तेजपाल सिंह, उमा देवी, दीपेंद्र रावत, मुकेश नेगी, रविंद्र राणा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *