सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले पोस्टों पर रखी जाए कड़ी नजर – एसपी सर्वेश पंवार

-एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए कड़े निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक, शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्टों फेक न्यूज की नियमित रुप से मॉनिटरिंग किये जाने, भ्रामक पोस्टों पर तत्काल खण्डन और रेगुलर काउण्टर की कार्यवाही करते हुए, साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

बैठक में एसपी ने आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में भीड-भाड और संवेदनशील स्थानों पर नियमित फुट पैट्रोलिंग करने, जुआ, सट्टा आदि अवैध गतिविधियों में सम्मिलित और उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने थाना थाना स्तर पर गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक बिंदुओं पर वार्ता की जाय, तथा पूर्व में घटित साम्प्रदायिक घटनाओं का संज्ञान लेकर सतर्कता बरती जाए।

एसपी ने मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहें अभियानों की समीक्षा करते हुए, विशेषकर ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल बनाए जाने के लिए प्रभारी एएचटीयू, समस्त थाना प्रभारी और जनपद में गठित ऑपरेशन स्माइल की टीम को अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में डोर टू डोर सत्यापन अभियान में श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रखने एवं उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाए।

उन्होंने महिला अपराध, सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक स्कूली छात्राओं और महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल, सहायक अभियोजन अधिकारी सुजता आजाद आदि मौजूद थे।

सराहनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

विगत माह में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राकेश भट्ट, उपनिरीक्षक दिनेश पंवार, थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार, थानाध्यक्ष बदरीनाथ नवनीत भण्डारी, उनि अनिल बिन्जोला, महिला उप निरीक्षक पूनम खत्री, विपिन त्यागी, भूपेन्द्र सिंह, मनोज पटवाल, हेड कांस्टेबल गिरीश चन्द्र सती, सतीश रावत, सिपाही हरीश काण्डपाल, कृष्णा भण्डारी, बनवीर, चन्दन नागरकोटी, राजेन्द्र सिंह रावत, रविकान्त, अन्जना, रेखा उपरेती, राजेन्द्र प्रसाद, नंदू कुमार थापा, धर्मेन्द्र कण्डारी, फायर चालक शौकीन रमोला, होमगार्ड विक्रम सिंह, दुर्लभ सिंह के साथ ही हेमकुण्ड साहिब यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत, अमनदीप सिंह, देवप्रकाश, भूपेन्द्र सिंह, देवली लाल, मुकेश, मुकेश, दिनेश शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *