अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र राठी को मंगलौर नहर पुल के पास मिला मेरठ के कांवड़ियें का मोबाइल सहित सामान, कांवड़ियें की बहन को दी सूचना, सामान के सुरक्षित मिलने पर किया आभार व्यक्त

मंगलौर : थाना मंगलौर पुलिस द्वारा कांवड़िया के गुम हुए थैला, सामान, कपड़े,पर्स, मोबाइल फोन को ले जाने की सूचना मालिक को दी गई । आज 30 जुलाई 2024 को अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को ड्यूटी के दौरान नहर पुल मंगलौर के पास समय करीब 19:10 बजे एक थैला लावारिस पड़ा हुआ मिला । लावारिस पड़े थैले को उठा कर चेक किया गया तो उसमें एक पर्स, कपड़े, 2 ATM कार्ड व एक मोबाइल फोन आदि सामान मिला ।
अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी द्वारा मोबाइल फोन में फीड हुए नंबर्स पर बारी-बारी से करीब 28 से 30 मोबाइल नंबरों पर वार्ता की गई तो किसी  से कोई लाभप्रद जानकारी नहीं मिल पाई । इसके उपरांत एक मोबाइल नंबर पर वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं एकता पत्नी रवि निवासी मेरठ बोल रही हूं और जिसका फोन आपको मिला है, उसका सामान कपड़े, पर्स, थैला, मोबाइल फोन  वह मेरे भाई का है । मेरे भाई का नाम विकास उर्फ सनी पुत्र रतन पाल निवासी गांव पठानपुरा थाना कंकर खेड़ा जिला मेरठ का है। मेरा भाई हरिद्वार कांवड़ लेने गया हुआ है उसका यह थैला, मोबाइल फोन गुम हो गया था। उक्त सामान को हम 02 अगस्त के बाद लेने थाना मंगलौर में ही आ जाएंगे। कांवड़िया के आने पर उसका सामान सुपुर्द कर दिया जाएगा । कांवड़िया विकास की बहन एकता द्वारा अपने भाई के गुम हुए सामान के सुरक्षित मिलने व उत्तराखंड पुलिस द्वारा सामान ले जाने की सूचना देने के लिए उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *