हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में गंगा दीपोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सीसीआर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि 11 नवम्बर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य रूप से सम्पन्न कराने, कार्यक्रम को यादगार तथा एतिहासिक बनाने के लिए सभी सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लेने के साथ ही जनभागिता भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने, त्रुटिरहित सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम में जनसहभागिता हेतु जन-जागरूक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों को भी बुलाया जाये।
बैठक में घाटों को गोद लिए गए विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से दीपोत्सव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सुझाव लिए गए तथा विभिन्न संगठनों को उनकी रूचि के अनुरूप जिम्मेदारियां भी दी गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, डीपीओ अविनाश सिंह भदौरिया, एसएनए श्याम सुन्दर प्रसाद, गंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ सहित मनोज कुमार, विकास छाचर, अर्जुन सिंह, विकास कुमार, सुनील कुमार, पर्मेन्द्र सिंह, पवन कुमार, हर मोहन सिंह, महेश जोशी, मनोज सिरोही आदि उपस्थित थे।