Home उत्तराखंड उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

by apnagarhwal.com

देहरादून: मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों को पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश के चार जिलो में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी और चमोली जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में कई जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, नैनीताल और बागेश्वर जिले में हैवी रेन हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी और चमोली जिले में अति तीव्र बारिश हो सकती है। वहीं, नैनीताल और बागेश्वर जिले में तीव्र से अति तीव्र बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके बाद 14 से 18 अगस्त तक बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी। इन पांच दिनों हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। पर्वतीय जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जो लोग आवागमन कर रहे हैं, उनको सावधानी बरतनी चाहिए।

 

Related Posts

Leave a Comment