Home उत्तराखंड खनसर घाटी में भी भालुओं की दस्तक

खनसर घाटी में भी भालुओं की दस्तक

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। गैरसैण ब्लॉक की खनसर घाटी में दिनदहाड़े भालू विचरण करते दिखाई दे रहे है। इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। चमोली जिले के अन्य इलाकों की तरह खनसर घाटी में भी भालुओं ने दस्तक दे दी है। खनसर घाटी के दयाल सिंह पुंडीर का कहना है कि कुछ दिन पहले कुशरानी मल्ली में सड़क में बारात की टैक्सी के आगे दो भालू दिखाई दिए। इसके बाद माईथान बाजार के निकट भी भालू देखा गया। अन्य गांवों में भी इसी तरह भालुओं की दस्तक बनी हुई है। सांय ढलते ही जानवरों की आवाज सुनाई दे रही है। इसके चलते लोग दहशत के मारे घरों के भीतर घुस जा रहे हैं। इसी तरह बाघों का भी आंतक बना हुआ है। कई कुत्तों और बकरियों को बाघ निवाला बना चुका हैं। उन्होंने वन विभाग से गश्त लगाने की मांग की है।

Related Posts

Leave a Comment