Home उत्तराखंड बेरोजगार युवतियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण शुरू

बेरोजगार युवतियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण शुरू

by apnagarhwal.com

गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आरसेटी की ओर से ग्रामीण महिलाओं, स्वयं सहायता समूह और बेरोजगार युवततियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 35 दिवसीय ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। आरसेटी के निदेशक मनोहर असवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जनवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण संकाय सदस्य (समन्वयक) मुन्नी पंवार एवं मास्टर ट्रेनर दीपा गैरोला की ओर से दिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से स्वरोजगार को बढावा मिलेगा और बेरोजगार युवतियों की आर्थिकी में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को स्वयं के रोजगार को संचालित करने के लिए बैंक से भी समन्वय करवाया जाएगा। उन्होंने जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संस्थान से संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते है।

Related Posts

Leave a Comment