Home उत्तराखंड रिखणीखाल : काण्डा गांव में लगे BSNL टावर से नही हुआ नेटवर्क समस्याओं का हल, ग्रामीण परेशान ……….

रिखणीखाल : काण्डा गांव में लगे BSNL टावर से नही हुआ नेटवर्क समस्याओं का हल, ग्रामीण परेशान ……….

by apnagarhwal.com
रिखणीखाल । प्रखण्ड रिखणीखाल की ग्राम पंचायत काण्डा गांव में स्थापित टावर से नेटवर्क समस्या का हल होने की बजाये और बढ़ गई हैं । तीन माह पहले इसे चालू कर क्षेत्र में सेवा परीक्षण कराया गया लेकिन जब भी कोई मैसेज करना हो तो नेट चलना मुश्किल हो जाता है। आलम यह है कि कई दिनों तक हाल चाल पूछना भी परेशानी का सबब बन जाता है।
काण्डा गांव के अलावा इसकी परिधि में बैडवाड़ी, चौड़, दियोड़, भैंस्यारौ, बीरोबाड़ी, जवाड़ियूंरौल, जुई सेरा, खेड़ा, बैडवाड़ी, गजरोड़ा, बसुसेरा, तूण्यूं, सकनेड़ी तथा तूणीचौड़ तक आते हैं। लेकिन आये दिन दशा व दिशा में फर्क आ जाना लाभान्वितों की परेशानी को कम की बजाय और बढ़ा रहा है। इस 4जी टावर से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है जब निकटतम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्डा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दियोड़ व हाईस्कूल काण्डा के बच्चों को होमवर्क या अन्य जानकारी के लिए विशेष खोजे गए जियो टावर स्थल दूर जंगल पर जाना मजबूरी बन जाती है।
क्षेत्र वासियों दिवाकर सिंह, शुभम, शीशपाल सिंह, सुरेशी देवी, गबर सिंह, वीडी ध्यानी का कहना है कि कभी कभी तो दियोड़ की तरफ नेटवर्क सही आ गया तो एकदम उड़ जाता है तथा सार खबर के लिए बहुत इंतजार करना ही नियति बन गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी ने क्षेत्रीय बीएसएनएल गढ़वाल मंडल मुख्यालय श्रीनगर के डीजीएम से दूरभाष पर समस्या निवारण को वार्ता की जिसमें उन्होंने शीघ्र ही निरीक्षण करने को टीम भेजने की बात कही है।

Related Posts

Leave a Comment