Home उत्तराखंड जन जन की सरकार, जन जन के द्वार के तहत टंगणी‌ में आयोजित हुआ शिविर

जन जन की सरकार, जन जन के द्वार के तहत टंगणी‌ में आयोजित हुआ शिविर

by apnagarhwal.com

चमोली। जनपद के विकासखंड ज्योतिर्मठ की ग्राम पंचायत टगणी में गुरुवार को ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के अंतर्गत एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर बशिष्ट ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र गौड़ उपस्थित रहे।

सुदूर क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में कुल 185 लाभार्थियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं का सीधा लाभ उठाया। शिविर के दौरान कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर ग्रामीणों को बड़ी राहत प्रदान की गई।

शिविर में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल संकट, विद्युत आपूर्ति, बदहाल सड़कों तथा जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान जैसे गंभीर मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके शीघ्र और समयबद्ध समाधान का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर की सक्रिय और सकारात्मक कार्यप्रणाली से न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हुआ, बल्कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शासन-प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी और अधिक मजबूत हुआ।

Related Posts

Leave a Comment