Home उत्तराखंड सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने ग्रामोत्थान परियोजना के तहत स्थापित बीज बैंक का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने ग्रामोत्थान परियोजना के तहत स्थापित बीज बैंक का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

by apnagarhwal.com

नारसन/ हरिद्वार : जनपद के नारसन विकासखंड में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से स्थापित बीज बैंक का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे द्वारा किया गया। यह बीज बैंक नारसन के मखदुमपुर में स्थित नारी शक्ति सीएलएफ में स्थापित है।

निरीक्षण के दौरान, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने बीज बैंक के प्रमाणीकरण (सर्टिफिकेशन) पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने सीएलएफ की महिला सदस्यों के साथ बातचीत की और फसलों की उपज तथा बीजों की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रमाणीकरण से बीजों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों को बेहतर उपज मिलेगी।

सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए, सीडीओ ने जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना और खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर प्रमाणीकरण होने से यह बीज बैंक अपनी पूर्ण क्षमता से काम कर पाएगा और स्थानीय किसानों को लाभ पहुंचा सकेगा।

इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के साथ सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी, केवीके धनौरी के स्टाफ, सहायक कृषि अधिकारी नारसन, एनआरएलएम और रीप परियोजना के ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी, सीएलएफ के बीओडी सदस्य और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Posts

Leave a Comment