गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखे हुए है। चैकिंग के दौरान चमोली एसओजी की टीम में लीसा बैंड वृद्धाश्रम के पास दो लोगों के पास से 851 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। दोंनों आरोपितों के विरूद्ध थाना गोपेश्वर में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
वर्चुअल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर सांय को एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए गोपेश्वर के लीसा बैंड के पास 26 वर्षीय ग्वाड निवासी भूपेंद्र सिंह के पास से 425 ग्राम और 19 वर्षीय क्यार्की निवासी अंकुश भारती के पास से 426 ग्राम कुल 851 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है। दोनों आरोपितों को हिरासत में लेते हुए थाना गोपेश्वर में उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। एसओजी की टीम में प्रभारी उप निरीक्षक ध्वजवीर पंवार, हेडकांस्टेबल दीपक कुकरेती, अंकित पोखरियाल, सिपाही आशुतोष तिवारी, राजेंद्र रावत, सलमान खान रविकांत शामिल थे।