Home उत्तराखंड उत्तराखंड में ठंड का कहर : मैदानों में घना कोहरा, पर्वतीय क्षेत्रों में पाला, इस दिन होगी बारिश

उत्तराखंड में ठंड का कहर : मैदानों में घना कोहरा, पर्वतीय क्षेत्रों में पाला, इस दिन होगी बारिश

by apnagarhwal.com

देहरादून : उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मैदानी इलाकों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से ठंड और कष्टदायक हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

इस कोहरे के कारण इन जिलों के कई हिस्सों में शीत दिवस (कोल्ड डे) जैसी स्थिति बनी हुई है, जहां दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहता है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरा छाए रहने से सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पा रही, जिससे ठंड और बढ़ गई है। आने वाले दिनों का पूर्वानुमान शुष्क मौसम का है। प्रदेशभर में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन 6 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 7 से 10 जनवरी तक पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।

पर्यटन नगरी मसूरी में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बेहद सख्त है। रविवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद घने कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया। ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। अधिकतम तापमान तीन डिग्री तक गिर गया। चौक-चौराहों पर पर्यटक और स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते नजर आए।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि ठंड में इजाफे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे और ठंड को देखते हुए सावधानी बरतें, खासकर वाहन चलाते समय और बाहर निकलते हुए गर्म कपड़े पहनें।

Related Posts

Leave a Comment