कांग्रेस ने की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडीचौड़ में आकस्मिक सेवा शुरू करने की मांग

कोटद्वार। यूथ कांग्रेस कोटद्वार के जिला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में एक दल ने झंडीचौड़ व कलालघाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्रों का दौरा कर आकस्मिक सेवाओं को तुरंत शुरू करने की मांग की. गौरतलब है कि पिछले साल मालनपुल के क्षतिग्रस्त होने तथा मोटाढाक कॉजवे वैकल्पिक मार्ग के भी क्षतिग्रस्त होने के बाद भाबर, कोटद्वार की करीब 50 हजार की आबादी मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही निर्भर है.

परंतु सरकार की उदासीनता के चलते इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. जिससे आम जनता को उपचार के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . इसके मद्देनजर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत ने मौके पर जाकर झंडीचौड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा इंचार्ज डॉक्टर मसरूफ अली से तुरंत आकस्मिक सेवा बहाल करने की मांग की. कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर स्थानीय जनता से बात की और साथ ही मौके पर से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार से फोन पर वार्ता करके तुरंत आकस्मिक सेवा बहाल करने की मांग की. जिससे आम जनता को उपचार मिल सके. कहा कि दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में आकस्मिक सेवा सदैव के लिए उपलब्ध कराई जाए। वार्ता करने वालों में कांग्रेस महिला प्रदेश महासचिव गीता सिंह, राजेश डबराल, रुपेश, अंकित आदि मौजूद रहे.

वही ब्लॉक प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि भाबर क्षेत्र के दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्व में 24×7 आकस्मिक सेवा उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए गए है अगर दोनों स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों के द्वारा आकस्मिक सेवा उपलब्ध नही करवाई जाएगी तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *