Home उत्तराखंड कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर उगी झाड़ियों से बना जंगली जानवरो का खतरा

कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर उगी झाड़ियों से बना जंगली जानवरो का खतरा

by apnagarhwal.com

कोटद्वार। कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग पर सिद्धबली-स्नेह के बीच सड़क के दोनों छोर पर उगी झाड़िया राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है. सड़क के दोनों छोरो पर उगी झाड़ियों के कारण सड़क पर जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है. दिसम्बर माह में श्री सिद्धबली बाबा का वार्षिक अनुष्ठान होने जा रहा है उस दौरान इस मोटर मार्ग अधिक आवाजाही रहती है. स्थानीय निवासियों ने मांग की श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान से पहले इस मार्ग की दोनों छोर पर उगी झाड़ियों को कटवा दी जाय. जिससे कि आवाजाही सुगम हो सके.

Related Posts

Leave a Comment