गोपेश्वर : प्रशासन से की नगर क्षेत्र में बढ़ते बंदर व लंगूरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद के अंतर्गत बढ़ते बंदरों और लंगूरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को नगर क्षेत्र के नागरिकों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है।

ज्ञापन के माध्यम से डीवाईएफआई के गजे सिंह बिष्ट, अधिवक्ता देवेंद्र गुंसाई का कहना है कि एक लंबे समय से नगर क्षेत्र में बंदरों और लंगूरों को आंतक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है। बंदर और लंगूरों लोगों पर झपटा मार कर उन्हें घायल करने लगे है। हालिया दिनों में एक पुलिस के सिपाही पर पुलिस लाइन में और एक बी टेक के छात्र पर कालेज जाते हुए बंदरों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

उनका यह भी कहना है कि ऐसी दशा में स्कूल जाते छोटे बच्चों और नौकरी पेशा करने वाले लोगों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां तक की घरों के अंदर घूस कर भी बंदर और लंगूर लोगों को परेशान करने लगे है। ऐसे में वन विभाग और पालिका को चाहिए की इन उत्पाती बंदर और लंगूरों को पकड़ कर नगर क्षेत्र से बाहर छोड़ दे। उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में एडवोकेट हरीश पुजारी, गजे सिंह बिष्ट, अधिवक्ता देवेंद्र गुंसाई, सीपीएम के जिला सचिव भूपाल सिंह रावत, भवान सिंह चौहान, मदन मिश्रा, संदीप फरस्वाण आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *