रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंच रहे श्रद्धालु केदारनाथ पैदल मार्ग सहित धाम में उपलब्ध सुविधाओं से अभिभूत नजर आ रहे हैं। साथ ही सरकार और जिला प्रशासन की सराहना कर रहे हैं। जौनपुर से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आई ममता नौटियाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत ही सुकून मिला। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में बेहतर स्वच्छता सहित खाने-पीने व अन्य सभी व्यवस्थाएं बहुत ही अच्छी हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने परिवार के साथ केदारनाथ के दर्शन करने आई है तथा यहां आकर स्वर्ग जैसी आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं से भी केदारनाथ धाम आने की अपील की है।
केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद महाराष्ट्र शहर के अमरावती जनपद से पहुंचे श्रद्धालुओं ने उत्साहित होकर बताया कि केदारनाथ धाम में सभी व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छे ढंग से केदार बाबा के दर्शन हुए हैं। बाबा केदार के जयकारों का उद्घोष करते हुए बताया कि दर्शन के बाद उन्हें बहुत ही सुंदर एहसास हुआ है।
गुजरात से बाबा केदार के दर्शन को आए दिग्नेश ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें अच्छे तरीके से बाबा केदारनाथ के दर्शन हुए हैं। उन्होंने यहां के वातावरण को अद्भुत बताया। साथ ही यहां के लोगों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि उन्हें दर्शन के बाद ऐसा एहसास हुआ कि जैसे वो स्वर्ग में पहुंच गए हों। उन्होंने बताया कि वो अवसर आने पर फिर से केदारनाथ के दर्शनों को आएंगे। अपनी साथियों के साथ गुजरात पोरबंदर से आई मिर्जा ने बताया कि उन्हें केदारनाथ के दर्शन बहुत ही सरल तरीके से हुए हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में आने से उन्हें स्वर्ग जैसे आनंद की अनुभूति हो रही है।
उत्तरकाशी जनपद के केशव डोभाल ने केदारनाथ दर्शन के बाद कहा कि उन्होंने पहली बार केदारनाथ धाम की यात्रा की है जिसे उन्होंने बहुत सुखद बताया। उन्होंने कहा कि यहां की यात्रा के सुखद अनुभव को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें बाबा केदार की कृपा से बेहतर ढंग से दर्शन हुए हैं।
राजस्थान प्रदेश के नोहर से आई गौरा व उनकी एक अन्य साथी ने केदारनाथ के दर्शन के बाद अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्हें भोले बाबा के चरणों में आकर उनकी वर्षों की तमन्ना पूरी हुई है। साथ ही उन्हें यहां आकर आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने यहां पर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर रहने, खाने से लेकर साफ-सफाई सहित अन्य सभी तरह की सभी सुविधाएं काफी बेहतर हैं।
केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद श्रद्धालु विवेक दुबे भी केदारनाथ धाम के दर्शनों से उत्साहित दिखे। उन्होंने केदार धाम के मौसम व उपलब्ध सुविधाओं की प्रशंसा की है। श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं ने केदारनाथ पैदल मार्ग व धाम में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।