डीएम आशीष भटगांई ने की जायका के अंर्तगत संचालित कार्यों की समीक्षा, शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के दिए निर्देश

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना (जायका) के अंर्तगत संचालित कार्यों की समीक्षा की। जायका के तहत वन पंचायतों में किए गए वृक्षारोपण एवं अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन पंचायतों में रोपित वृक्षों को आग से बचाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जायका के अंर्तगत काम करने वाले स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के लिए बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि उनकी आर्थिकी मजबूत हो सके। समूहों द्वारा धूप बनाने, बुरांश का जूस, मशरुम उत्पादन, मधुमक्खी पालन सहित अनेक उत्पादों पर काम किया जा रहा है।
जायका के तहत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभिन्न विभागों के साथ अभिसरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि वन पंचायतों की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए साथ ही इसका व्यापक स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, ईई पेयजल सीएस देवड़ी, सिंचाई केके जोशी, लोनिवि, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, ईओ नगरपालिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *