- राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी रिफ्लेक्टरों की स्थापना/निर्माण संबंधी नियमों से साथ प्रस्तुत करें प्रगति रिपोर्ट
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आज देर साएं को बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-121 में लगाए जा रहे रिफ्लेक्टरों संबंधी गतिमान कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारों पर लगे कुछ रिफ्लेक्टर स्थिर जबकि कुछ अस्थितर पाए गए। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि रिफ्लेक्टर को एक निश्चत गहराई पर स्थिर किया जाना आवश्यक है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिफ्लेक्टर लगाने में गुणवत्ता की अनदेखी होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने साइट पर कार्य देख रहे जूनियर इंजीनियर को रिफ्लेक्टर की स्थापना संबंधी नियमों व इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।
बुआखाल- रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 121 में लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर मानक की अनुरूप नहीं लगाए जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर जाकर गतिमान कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मोटर मार्गो पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। जिससे रात्रि के समय आवाजाही करने वाले यात्रियों को मार्ग की जानकारी व सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।