Home उत्तराखंड डीएम गौरव कुमार ने की भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा

डीएम गौरव कुमार ने की भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा

by apnagarhwal.com

चमोली। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा को लेकर राजस्व विभाग, वन विभाग, बीआरओ एवं एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम ज्योतिर्मठ को वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने तथा सुराईथोटा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिग्रहण प्रकरण के अंतर्गत जोशीमठ–मलारी एवं कुरकुती–गमशाली मोटर मार्ग से संबंधित प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 75 आरसीसी पीपलकोटी एवं 66 आरसीसी गौचर के भूमि अधिग्रहण प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित कर आवश्यक कार्यवाही आगे बढ़ाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने डीएफओ नंदादेवी को एसडीएम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े सभी मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं एनएचआईडीसीएल को मलबे के समुचित निस्तारण, यात्रा से पूर्व सड़कों के चौड़ीकरण तथा मुआवजा संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीएफओ नंदादेवी अभिमन्यु, एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, बीआरओ से मेजर विवेक सोनी, एनएचआईडीसीएल से अंकित सिंह राणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment