डीएम संदीप तिवारी ने की जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा, कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरूवार को क्लेक्ट्रट सभागार में जल जीवन मिशन कार्यो की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जल जीवन मिशन के द्वितीय फेज के कार्यो की प्रगति, हर घर जल, स्रोत की जियो टैगिंग और पेयजल की गुणवता को लेकर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के कार्यो में मैन पावर बढ़ाते हुए तेजी लाना सुनिश्चित करें। हर घर जल व स्रोतो की जियो टैगिंग कार्य 30 सितंबर तक पूरा किया जाए। डीपीआरओ को ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के माध्यम से हर घर जल का सर्टिफिकेशन कराते हुए फोटो अपलोड कराने के निर्देश दिए।
जल संस्थान के अधीक्षण अभियन्ता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में 571 योजनाएं स्वीकृत हैं। इसमें से 372 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष 299 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यो में जनपद राज्य में 9वें स्थान पर है। जनपद में 68 प्रतिशत योजनाओं के सूचना बोर्ड और 26 प्रतिशत पेयजल स्रोत की जियो टैगिंग कर दी गई है। जनपद में 99.68 प्रतिशत एफएचटीसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान कर्णप्रयाग मुकेश कुमार सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *