Home उत्तराखंड गैरसैंण : जेसीबी पर गिरी चट्टान, मलबे में दबकर चालक की मौत

गैरसैंण : जेसीबी पर गिरी चट्टान, मलबे में दबकर चालक की मौत

by apnagarhwal.com

 

चमाेली : चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। गैरसैंण के पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ी से अचानक चट्टान और मलबा सड़क पर आ गिरा। इस दाैरान सड़क पर खड़ी JCB मलबे में दब गई। हादसे में JCB चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। गैरसैंण से करीब 15 किमी दूर घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास हादसा हुआ। बताया जा रहा कि इन दिनों गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

PMGSY की ओर से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। JCB की सहायता से मलबे को डंपर में भरा जा रहा था इसी दौरान चट्टान जेसीबी पर आ गिरी। बताया जा रहा है कि मृतक चालक बिजनौर निवासी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम माैके पर पहुंची और चालक के शव निकलवाया।

Related Posts

Leave a Comment