Home उत्तराखंड पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने समर कैंप में बच्चों का किया मार्गदर्शन, रचनात्मकता और कौशल विकास पर जोर

पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने समर कैंप में बच्चों का किया मार्गदर्शन, रचनात्मकता और कौशल विकास पर जोर

by apnagarhwal.com

देहरादून : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा आयोजित समर कैंप में प्रतिभाग करते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया। बता दें कि 26 मई से 15 जून 2025 तक लगभग 700 बच्चों के समग्र विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

देहरादून स्थित हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप में डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के चलते स्कूलों में बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, खेल-कूद, और सामाजिक कौशल को विकसित करता है। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आवश्यक है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह कैंप बच्चों को मोबाइल व टीवी से दूर कर उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने का अच्छा ज़रिया है। साथ ही बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में भी सहायक हैं। डॉ अग्रवाल को आयोजकों ने बताया कि समर कैंप में क्रिएटिव आर्ट्स जिसमें पेंटिंग, क्राफ्ट, मिट्टी की मूर्तियाँ बनाना और खेल गतिविधियाँ जिसमें फुटबॉल, बैडमिंटन, तैराकी और योग तथा तकनीकी सीख जिसमें कोडिंग, रोबोटिक्स और बेसिक कंप्यूटर स्किल्स सिखाए जा रहे हैं। बताया कि संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक व भाषण प्रतियोगिताएं भी कराई गई हैं। इस अवसर पर समिति के युवा विंग के अध्यक्ष विनायक स्वामी शर्मा, प्रशात गुसाईं, श्रद्धा जैन, हिमानी राणा, बिस्वजीत, शगुन, रिया चव्हाण, नीरज नेगी, पार्थ भल्ला, अर्णव पोली आदि शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Comment